![]() |
*7 नग गोवंश को कुक्रता पूर्वक भरकर लेकर जा रहे थे महाराष्ट्र के नागपुर*
*गोवंश तस्कर भागने में हुए कामयाब*
रामाकोना:- इन दिनों छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ लावाघोघरी, सावरी,बदनूर, सीतापार, कच्छिढाना, मोहगाव, सवरनी,सहित अन्य क्षेत्रों से जोरो शोरो से गोवंश तस्करी का खेल जारी है जिस पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगातार गोवंश तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है इसी बीच सोमवार की सुबह 5:10 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद कलर टाटा सूमो ग्रेन्डी वाहन क्रमांक mh 33 a 2612 में कुक्रता पूर्वक गोवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने की ओर लेकर जा रही है मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल केे कार्यकर्ताओं द्वारा आनन फानन में टाटा सुमो गाड़ी पकड़ने के लिए कार्य योजना बनाई जिसके बाद इस गाड़ी को रामाकोना में पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी चकमा देकर आगे देवी मार्ग पर जाकर तस्करो द्वारा वाहन छोड़ फरार हो गए पकड़े गय वाहन में सात नग गोवंश कुक्रता पूर्वक भरे पाए गए गोवंश को सूर्या बुर्या गोशाला में सुरक्षित रख कर टाटा सुमो वाहन को थाना सौसर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया वाहन पकड़ने में रामाकोना राष्ट्रीय बजरंग दल टीम और सौसर थाना पुलिस का सहयोग प्राप्त हुआ।


