अंतिम छोर तक पहुंचे नहर का पानी, सभी कृषकों को समान रूप से मिले सिंचाई का लाभ- कलेक्टर श्रीमती पटले
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत सभी रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ्स के स्थान पर कलर्ड फोटोग्राफ लगाने का कार्य आज पूरा कराएं। फॉर्म 6, 7 और 8 में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण की आज अंतिम तिथि है, सभी का निराकरण सुनिश्चित कराएं। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र प्राथमिक शाला अंबाड़ा में आवश्यक मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के अंदर कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कुछ विद्यार्थी डाइट सत्र 2017 से 2019 की फाइनल अंकसूची प्राप्त करने के लिए परेशान हो रहे हैं, डाइट प्राचार्य इसे गंभीरता से लें और वरिष्ठ कार्यालय से समन्वय बनाते हुए विद्यार्थियों को मार्कशीट दिलवाना सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर श्रीमती पटले आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की एक-एक कर विस्तृत समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं। बैठक में शासन के निर्देशानुसार कोविड की नवीन लहर की संभावना के दृष्टिगत जिले में बचाव की तैयारियों के संबंध में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू भी किया गया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य और राजस्व के अमले को शामिल करते हुए कमेटी बनाएं और अपने-अपने क्षेत्र में संचालित पैथोलॉजी लैब की जांच कराएं। लैब में डॉक्टर की नियमित उपस्थिति, कर्मचारियों की योग्यता, बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित डिस्पोजल और विधिवत संचालन की जांच करें, अन्यथा की स्थिति में लैब का उपयोग केवल कलेक्शन सेंटर की तरह ही कर सकेंगे। बैठक में जिले के सभी पंजीकृत निजी नर्सिंग होम में अग्नि सुरक्षा नियमों के पालन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 58 निजी नर्सिंग होम संचालित हैं जिनमें से 7 के पंजीयन निरस्त, 20 में टेंपरेरी एनओसी उपलब्ध और 31 में टेंपरेरी एनओसी उपलब्ध नहीं पाई गई। इन 31 में से 20 में फायर इक्विपमेंट इंस्टालेशन पूर्ण हो चुका है और 11 प्रोसेस में हैं। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को फायर इक्विपमेंट इंस्टालेशन पूर्ण करा चुके नर्सिंग होम्स का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार पांढुर्णा को आवेदक श्री लखन देशमुख एवं अन्य के अतिक्रमण हटाने से संबंधित आवेदन पर अपेक्षित कार्यवाही 15 दिवस के अंदर पूर्ण कराने और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को स्वीकृत पद से अधिक अतिथि शिक्षकों को शालाओं में पदस्थ करने की शिकायत पर त्रि-स्तरीय जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करने और लापरवाहों की जिम्मेदारी तय करते हुए वसूली की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं।बैठक में कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग, एमपीईबी और राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम को संयुक्त निरीक्षण करने और नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सिंचाई का लाभ सभी कृषकों को समान रूप से मिले। यदि कहीं अनाधिकृत रूप से बिना वैधानिक अनुमति के मोटर पंपों का दुरुपयोग पाया जाए तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। नहरों में पानी का प्रवाह बाधारहित हो। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन, सीएम मोनिट, पीजी पोर्टल, विभिन्न आयोगों व वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त प्रकरणों में की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री एस.के.गुप्ता, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह व नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।


