दिव्यांग बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
![]() |
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मैदान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रदर्शन प्रतियोगितायें संपन्न हुई। दिव्यांग बच्चों के अंदर समानता का भाव विकसित करने एवं उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जिले के लगभग 300 दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही चित्रकला, रंगोली, नृत्य, गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं के शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू व श्री शेषराव यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता और जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जगदीश इरपाचे ने सहभागिता की और 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती पटले और जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद कलेक्टर श्रीमती पटले ने दिव्यांग बच्चों का तिलक लगाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर मंच से सम्मान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने विश्व दिव्यांग दिवस की बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि वर्तमान समय में दिव्यांगजन हर क्षेत्र में न केवल जिले, प्रदेश और देश में उन्नति कर रहे हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है । दिव्यांगजनों को समानता और बराबरी का अवसर मिले, इसके लिये और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है जिससे वे समाज के सभी वर्गो के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ सके । उन्होंने कहा कि यदि हम भवन बना रहे है तो यह भवन दिव्यांगजनों के लिये हर तरह से सुविधाजनक होना चाहिये । उनके जॉब की उपलब्धता रहे और कोई क्षेत्र उनके लिये अछूता न रहे । उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिये अब भवनों में रैम्प बनाये जा रहे हैं, लिफ्ट लगाई जा रही है, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं और नि:शक्तता प्रमाण पत्र सुविधाजनक ढंग से बनाये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को दिव्यांगजनों की किसी समस्या का पता चलता है तो वे उससे अवगत कराये जिससे उसका समाधान किया जा सके । उन्होंने कहा कि हम दिव्यांगजनों के लिये लगातार हर दिन काम करें और उन्हें ऐसे स्थान पर लाकर खड़ा करें, जहां हर कोई व्यक्ति समान हो व वे बराबरी पर हों जिससे दिव्यांगजन समाज और देश के विकास के प्रति अग्रसर हों और निरंतर इस दिशा में आगे बढ़ सके । कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू ने विश्व दिव्यांग दिवस की बधाई और शुभकामनायें देते हुये कहा कि माँ सरस्वती के पूजन से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जिससे माँ सरस्वती दिव्यांगजनों को बुध्दि का वरदान और आशीर्वाद दे सके । उन्होंने कहा कि पूरी दूनिया में दिव्यांगजनों के लिये कार्य हो रहे है और वे आगे बढ़ रहे हैं । पहले लोग दिव्यांगजनों के प्रति अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते थे, किंतु देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नि:शक्तजनों को ‘दिव्यांग’ का संबोधन देकर उनकी गरिमा को बढ़ाया है और अब सभी दिव्यांगजनों को पर्याप्त सम्मान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है । यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है ।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस आयोजन के उद्देश्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना दृष्टिबाधित दिव्यांग श्री कर्णेश यादव व गणेश वंदना नृत्य अस्थिबाधित दिव्यांग कु.पूनम शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू और श्री शेषराव यादव द्वारा विकासखंड और जिला स्तर पर प्रथम, व्दितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किये गये। कार्यक्रम में सभी को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा नहीं करने और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। जिला विकलांग बोर्ड द्वारा 20 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर नि:शक्तता प्रमाण पत्र बनाये गये ।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह- समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके व अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र मागो, पार्षद श्री प्रमोद शर्मा व श्री नदीम अहमद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता खिलाड़ी दिव्यांगजनों को पुरस्कार वितरित किये । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत नृत्य व गायन में सहभागिता कर दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम में एकल गायन में श्री पवन गिरे ने प्रथम, डॉली वर्मा ने व्दितीय व अदिति चौरे ने तृतीय, सामूहिक गायन में कुमारी किरण रंजीता विश्वकर्मा ने प्रथम व कुमारी दामिनी व साथियों ने व्दितीय, एकल नृत्य में इनाया अंसारी ने प्रथम, रेशमी शीलू ने व्दितीय व डॉली वर्मा ने तृतीय, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में गीत पाल ने प्रथम व दिशा बारस्कर ने व्दितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर इनाया अंसारी ने प्रथम, अर्पिता बट्टी ने व्दितीय व कृष्णा मालवीय ने तृतीय और माध्यमिक स्तर पर यश राजगुरू ने प्रथम, देव सोनी ने व्दितीय और नंदनी भारती ने तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर रानीका ने प्रथम, रेशमी ने व्दितीय व आंनदी तुमड़ाम ने तृतीय और माध्यमिक स्तर पर अंजली कुमरे ने प्रथम, दिव्यांशी तुमड़ाम ने व्दितीय व चेतना भलावी ने तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में राखी विश्वकर्मा ने प्रथम, सीमा बाड़बुदे ने व्दितीय व शालू उईके ने तृतीय, 50 मीटर दौड़ बालक प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर में श्यामबली ने प्रथम, निखिल सोनी ने व्दितीय व विकास उईके ने तृतीय और 50 मीटर दौड़ बालिका प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर में मोनिका बट्टी ने प्रथम, राजकुमारी उईके ने व्दितीय व तनवी ने तृतीय, 50 मीटर दौड़ बालक प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में गनपत ने प्रथम, प्रिंस ने व्दितीय व अनुज ने तृतीय और 50 मीटर दौड़ बालिका प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में रेशमी शीलू ने प्रथम, अहिल्या अहके ने व्दितीय व अर्पिता बट्टी ने तृतीय, जलेबी दौड़ बालिका प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर में अर्पिता बट्टी ने प्रथम, राशि धुर्वे ने व्दितीय व पुष्पा डेहरिया ने तृतीय और जलेबी दौड़ बालक प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर में आयुष ने प्रथम, रेशम ने व्दितीय व तन्मय ने तृतीय, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बालिका प्राथमिक स्तर में अर्पिता बट्टी ने प्रथम, राशि धुर्वे ने व्दितीय व सिया ने तृतीय, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बालिका माध्यमिक स्तर में प्राची ने प्रथम, सोनाली ने व्दितीय व शिखा ने तृतीय, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बालक प्राथमिक स्तर में कृष्णा चंद्रवंशी ने प्रथम, निकेश ने व्दितीय व अनुज ने तृतीय और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता बालक माध्यमिक स्तर में आयुष ने प्रथम, विशाल ने व्दितीय व रेशम उईके ने तृतीय तथा 100 मीटर दौड़ बालक प्रतियोगिता उच्चतर माध्यमिक स्तर में विवेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में श्रीमती अंजुमन मंसूरी, श्रीमती साजीदा खान, श्रीमती सुशीला गुलबासकर, श्रीमती विजेता देशपांडे, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती सावित्री सूर्यवंशी, श्रीमती गीता बंदेवार, श्रीमती हर्षलता गावंडे, श्रीमती अंजली गदरे, श्रीमती वंदना खादीकर व श्रीमती विजेता ठेंगे ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई तथा सर्वश्री प्रताप इवनाती, राकेश चौरसिया, श्रीमती उर्मिला उपाध्याय, श्रीमती आशा माहुले, के.एस.श्रीवास्तव, योगेश्वर चौरिया, श्रीमती स्वाति चौरसिया और श्री राशिद खान ने खेलकूद प्रतियोगितायें संपन्न कराई । एकल नृत्य में दिव्यांग सुश्री पूजा डेहरिया ने बहुत ही शानदार ढंग से एकरिंग की । कार्यक्रम में सामर्थ्य प्रदर्शन के अंतर्गत दिव्यांगजनों ने विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने सराहना की । कार्यक्रम में समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया । कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे । मंच संचालन शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे, सर्वश्री अरविंद बाथम, कमलेश साहू, अजय चौरसिया व अन्य दिव्यांगजन, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व नागरिकगण उपस्थित थे ।


