विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े के मार्गदर्शन में आज आयुष विभाग छिंदवाड़ा का कलेक्ट्रेट के सामने जवाहर ग्राउंड में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयुर्वेद व होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितिन टेकरे द्वारा 56 और होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.कविता मसराम द्वारा 53 रोगियों और दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी रोगियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम के अंतर्गत किचिन औषधि की जानकारी प्रदान की गई।