किसानों की समस्या को लेकर समर्थन में आई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा और धनोरा
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा व धनोरा ने किसानों के साथ प्रशासन को दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
बटकाखापा--- किसानों की समस्या लगातार दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है और बटकाखापा के आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के साथ किसानों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा ने धरना प्रदर्शन रखा और कांग्रेस पार्टी के बैनर तले से रैली निकालते हुए बटकाखापा के बस स्टैंड से लेकर बिजली विभाग कार्यालय और तहसील कार्यालय नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार पर कटाक्ष प्रहार किया और कहां भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है किसानों को सही समय पर बिजली वोल्टेज खाद बीज के लिए परेशान होना पड़ रहा है ऐसी नारेबाजी करते हुए रैली ज्ञापन देने बटकाखापा तहसील कार्यालय पहुंचे और बटकाखापा नायाब तहसीलदार दीक्षा पटेल को ज्ञापन सौंपा तत्काल नायाब तहसीलदार ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारी को फोन कर तुरंत बुलवाया गया और बिजली विभाग के उच्च अधिकारी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा और धनोरा के साथ किसानों बिजली की हर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया और सभी किसानों ने ज्ञापन में विद्युत के संबंध में निम्न बिंदुओं पर अपनी मांगे पूरी करने की बात कही बंद ट्रांसफॉर्मर को अविलंब चालू कराया जाए और बिजली ट्रांसफॉर्मर का लोड या वोल्टेज बढ़ाया जाए बिजली की ट्रिपिंग को तत्काल बंद किया जाए और किसानों को लगातार प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति प्राप्त 7:00 से दोपहर 12:00 व दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दी जावे और खराब ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर नई ट्रांसफॉर्मर जल्द से जल्द लगाए जाएं ग्राम बटकाखापा में मात्र 2 लाइनमैन है जिसमें 110 गांव है लाइनमैन की संख्या बढ़ाई जाए कई ग्रामों में तार खराब हो चुके हैं और नई तार तत्काल लगवाई जाए और धनोरा में बिजली के लिए सेपरेट फीडर अलग किया जाए इन सभी बिंदुओं का बटकाखापा नायाब तहसीलदार और बिजली विभाग के उच्च अधिकारी जेई,डी, के समक्ष जल्द से जल्द सारी समस्याओं का समाधान करने की बात रखी,,,।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा व धनोरा ने किसानों के साथ विभाग को दी चेतावनी--- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा ने किसानों के साथ मिल तहसीलदार रत्नेश डबरे और नायब तहसीलदार दीक्षा पटेल व बिजली विभाग के उच्च अधिकारी डी योगेश कुमार ऊईके बटकाखापा जेई बिहारी लाल विभूति को चेतावनी दी कहॉ कि इन सभी बिंदुओं पर किसानों के हित में तत्काल हल किया जाए अन्यथा आगामी समय में हम सभी किसान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा के साथ मिलकर चक्का जाम एवं उग्र आंदोलन बड़े अक्षर में किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी
जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धनोरा के पदाधिकारी रहे उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बटकाखापा अध्यक्ष कमलभान शाह धनोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुनील नेमा बटकाखापा पर्यवेक्षक शैलू सेंगर बटकाखापा पूर्व सरपंच प्रकाश सरेआम जनपद सदस्य सूर्यभान राधेश्याम कहार क्षेत्रीय लक्ष्मण साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अध्यक्ष रंजीत नामदेव क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद सूर्यवंशी युवा कांग्रेस अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष धनोरा लव्बू खंगार हरिओम नेमा युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी वरिष्ठ कांग्रेसी जतन तेकाम और बटका खापा और धनोरा क्षेत्र के कई किसान इस ज्ञापन रैली में उपस्थित रहे


