गंज से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बरेठ में जैन मंदिर तो है पर संत निवास व धर्म शाला नहीं है जिससे मुनि संघ व आर्यिका संघ के विहार के समय रुकने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, इसलिए यहाँ संतो को रुकने के लिए संत भवन व धर्मशाला के निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया गया है। सकल जैन समाज बरेठ व गंज बासौदा के प्रयासों से यह कार्य प्रारंभ किया गया। जिसका आज भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया है। जिससे जल्द ही संत निवास व धर्मशाला का निर्माण होने पर यहाँ मुनि संघ व आर्यिका संघ रुक सकते हैं व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी सुगमता से हो सकता है। इस कार्यक्रम में गंज बासौदा सहित आसपास के श्रद्धालु इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


