सभी विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
हर्रई।। जनपद पंचायत हर्रई सभा कक्ष में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा , तहसीलदार हर्रई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्रई,सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनपद पंचायत अध्यक्षा, उपाध्यक्ष सभी जनपद सदस्य तथा नगर परिषद हर्रई अध्यक्षा, उपाध्यक्ष, सभी पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख मुद्दा अपर्याप्त एवं अघोषित बिजली कटौती से रवि फसलों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को लेकर रहा। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति में सुधार एवं क्षेत्र के खराब ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत हेतु आश्वासन दिया गया।सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सिलसिलेवार तरीके से अधिकारियों के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गई। क्षेत्रीय विधायक श्री शाह द्वारा सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। अमरवाड़ा विधायक शाह द्वारा सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ हर्रई में निर्मित होने वाले 132kv सब स्टेशन का मुआयना किया गया एवं अधिकारियों द्वारा 6 माह के अंदर सबस्टेशन प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया गया। सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जन समस्याओं के निवारण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह को सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा धन्यवाद दिया गया।


