मोहगाव नगर के हेटी नाला खेल मैदान की चारदीवारी बनाने के बाद चंद दिनों मे ही आधी से अधिक ढह गई थी पूर्व पार्षदों ने भी अधिकारी इस निर्माण कार्य में ठेकेदार और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था तो वही जिसके बाद आज तक इस निर्माण कार्य की जांच नहीं हो पाई ऐसे में प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे ग्रामीणों ने एक बार फिर मामले को नगर के नागरिक और कांग्रेस पार्षदों ने खेल मैदान पर पहुंचकर मामले बाउंड्री दीवाल में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर जांच कराने के लिए कहा और भ्रष्टाचार में लिप्त है ऐसे ठेकेदारों को काम ना देने तथा लाइसेंस निरस्त करने की भी मांग रखी जिस कारण लाखों रुपए परिषद के खर्च कर निर्माण कार्य किए जाते हैं तो ग्रामीणों का सवाल उठ रहा है कि ऐसे घटिया निर्माण कार्य कराने वालों के खिलाफ जांच करा कर निर्माण कार्य की राशि वसूली जाए इतना ही नहीं खेल मैदान को सुधारने के लिए प्रशासन से गुहार लगाते हुए कांग्रेस पार्षद मैं धीरज माहेश्वरी, नितिन ढोबले वाहिद कुरेशी, प्रवीण सोमकुवर ,सीमा पालीवाल, ओर नगर के नागरिक चंद्रशेखर ब्रह्मे ,उमेश चर्पे दिलीप लोखंडे रहे l
घटिया निर्माण 5 साल पूर्व दीवार टूटी अब तक जांच नहीं:--- लाखों की लागत से बनी दीवार चंद दिनों में ढह गई जनता का गाढ़ी कमाई अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से कार्यों में लीपापोती
December 03, 2022
0
घटिया निर्माण 5 साल पूर्व दीवार टूटी अब तक जांच नहीं:--- लाखों की लागत से बनी दीवार चंद दिनों में ढह गई जनता का गाढ़ी कमाई अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से कार्यों में लीपापोती
Tags



