उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखंड पांढुर्णा की ग्राम पंचायत टेमनी साहनी की गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान 32 गौ-वंश पाये गये । निरीक्षण के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ.केतन पांडे, लेखा अधिकारी श्री आर.के.बंसोड और एल. आई. श्री हिंगवे साथ में थे ।
उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ.पक्षवार ने गौ-शाला के निरीक्षण के दौरान गेहूं का भूसा कम मात्रा में पाये जाने पर भूसा खरीदने के निर्देश दिए । साथ ही गौ-वंश के पानी पीने की सुचारू व्यवस्था बनाने और गौ-शाला में बनाये गये गोबर खाद की नीलामी करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने ग्राम पारडी के आसपास के ग्रामों में एलएसडी बीमारी की रोकथाम के लिये किये गये टीकाकरण कार्य का सत्यापन भी किया । उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य और बैतूल जिले की सीमा से लगा हुआ होने के कारण विकासखंड पांढुर्णा में अभी तक एलएसडी बीमारी की रोकथाम के लिये 8600 पशुओं में टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है ।


