जल ही जीवन है मध्यप्रदेश शासन की पहल,, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ,,,ग्राम पंचायत भरदी,,, के ,,ग्राम नांदना , के वार्ड नं 13,में सभी बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं एवं ग्राम वासियों के सहयोग से समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन एवं परामर्शदाता प्राची विश्वकर्मा , कमल झा के माध्यम से बोरनाला के स्टाफ डेम में बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया जिससे वहां के किसानों को 5 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी और इसी तरह हर ग्राम में बोरी बंधान और जल की बचाव के लिए हम इस प्रयास को जारी रखेंगे और सभी को इसी तरह का कार्य करने की जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।जिसमें उपस्थित उमेश पंद्राम अजय सिरसाम अमन आरसिया सुख बती बेलवंशी हेमलता नागवंशी , संतोष अाहके गोमती चंचल सरला धुर्वे महेश कावरेती सुभाष आहके रितेश उइके सरिता पंद्राम मनीषा सिरसाम के द्वारा कार्य संपन्न किया गया