रिंग रोड रोटरी में प्रकाश की व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने सभी बड़े कार्यालयों में चलाएं जांच अभियान-कलेक्टर श्रीमती पटले
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुदेश सिंह, सी.एम.एच.ओ. व सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-2 के प्रबंधक श्री एम.आर. मोहबे उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । हेलमेट अभियान के अन्तर्गत मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 128, 129 एम.वी.ए. के लिए सभी शासकीय व अर्ध्दशासकीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता के संबंध मे चर्चा करते हुए कलेक्टर श्रीमती पटले ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि सभी बड़े कार्यालयों में जांच अभियान चलायें। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने के लिए घोषणा पत्र लिया जाये। इसके बाद चालानी कार्यवाही की जाये। सड़क पर बसाहट वाले कस्बों व ग्रामों में प्रकाश व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुये कलेक्टर श्रीमती पटले ने डीएसपी यातायात को निर्देशित किया कि सड़क पर जहां अंधेरा रहता है, उन स्थानों की सूची बनाकर प्रस्तुत करें जिससे संबंधित निकाय को प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जा सके।सड़क पर लगने वाले हाट बाजारों को अन्यत्र स्थापित करने के संबंध में चर्चा करते हुये कलेक्टर द्वारा डीएसपी यातायात को निर्देशित किया गया कि ऐसी सड़कों की सूची प्रदान करें जिससे स्थानीय निकायों से संपर्क कर हाट/बाजार को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर श्रीमती पटले ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को रिंग रोड रोटरी में प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश दिए तथा एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये अनिवार्य रूप से आगामी बैठकों में उपस्थित होने के निर्देश दिए। संसाधनों की आवश्यकता जैसे-हेवी क्रेन एवं लाइट क्रेन के संबंध में चर्चा करते हुये कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को टेण्डर जारी करने के लिए निर्देशित किया।
शहर के अंदर की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर के संबंध में कलेक्टर द्वारा समिति को निर्देशित किया गया कि एक उप समिति बनाएं जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात, ईई पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के इंजीनियर शामिल रहें। यह समिति को इस संबंध में प्रतिवेदन देंगे कि स्पीड ब्रेकर कहां पर बनाना है और जहां पर पूर्व से बने हुये हैं, यदि आवश्यक नहीं है तो उन्हें हटाया जाए। प्रति किलोमीटर पर माईल स्टोन लगाने के संबंध में भी संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। जमुनिया सड़क में भारी वाहनों के आवागमन के चलते रोड पर हाईट बार लगाने के संबंध में चर्चा की गई और कलेक्टर श्रीमती पटले ने हाईट बार लगाने से पूर्व संयुक्त रूप से निरीक्षण करने और यात्री वाहन एवं एम्बुलेन्स वाहन का आवागमन बाधित न होने संबंधी परीक्षण करने के उपरांत ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं यातायात पुलिस को दिए हैं।


