मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ.जितेंद्र जामदार (राज्यमंत्री दर्जा) ने विगत दिवस जिले के सौंसर विकासखंड के ग्राम जामसांवली में ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र का अवलोकन किया । संस्था ने श्री जामदार का शॉल व श्रीफल से सम्मान भी किया।
संस्था संचालक श्री अजय धवले ने बताया कि इस दौरान श्री जामदार ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों और मानसिक रोगियों के लिए कार्य करना मानवता का कार्य हैं। उन्होंने संस्था को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था समन्वयक श्री शर्मा ने उन्हें संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था संस्थापक श्री श्यामराव धवले, जनपद पंचायत सौंसर के उपाध्यक्ष श्री नारायण वाडोदे, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल, विकासखंड समन्वयक सुश्री श्वेता मिश्रा, ग्राम पंचायत सांवली के सरपंच श्री गणेश बावने, समाजसेवी श्री सोनबा झाड़े, संस्था समन्वयक श्री पंकज शर्मा और संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


