क्षेत्र में चल रहा मवेशियों में बीमारी का प्रकोप ,,,शासकीय पशु चिकित्सालय बटकाखापा में पदस्थ डॉक्टर व स्टॉप लापता
बटकाखापा--- शासकीय पशु चिकित्सालय बटकाखापा बना शोभा की सुपारी नहीं रहता यहां पदस्थ डॉक्टर और स्टाफ हमेशा लगा रहता है ताला मवेशियों का इलाज कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है और इस समय क्षेत्र में चल रहा जानवरों में लगातार बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है इसके बाद भी कई कई दिनों तक नहीं खुलता पशु चिकित्सालय अस्पताल ग्रामीणों को जानवरों की बीमारी का इलाज कराने के लिए इधर-उधर से छोटे-छोटे पशु चिकित्सक डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता है और जब जानवरों पर बड़ी बीमारी बन जाती है तो बटकाखापा पशु चिकित्सालय से 25 किलोमीटर दूर हर्रई या फिर 40 किलोमीटर दूर अमरवाड़ा जानवरों को इलाज कराने के लिए ले जाना पड़ता है बटकाखापा शासकीय पशु चिकित्सालय की लगातार ग्रामीणों ने शासकीय पशु चिकित्सालय के उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत की है शिकायत करने के बाद भी इस पशु चिकित्सालय में नहीं हुआ कोई सुधार कार्य अभी भी हमेशा बंद रहता है शासकीय पशु चिकित्सालय बटकाखापा अस्पताल उच्च अधिकारियों का नहीं इस ओर ध्यान ग्रामीणों की समस्या पशुओं के इलाज के लिए बटकाखापा शासकीय पशु चिकित्सालय में हो पाएगा सुधार या नहीं या फिर मवेशी लगातार बीमारी से पीड़ित होकर मरते रहेंगे अब देखना होगा शासकीय पशु चिकित्सालय बटकाखापा मैं पदस्थ डॉक्टर और स्टाफ के ऊपर पशु चिकित्सक के उच्च अधिकारी खबर प्रकाशित करने के बाद संज्ञान में लेते हैं या नहीं या फिर ऐसे ही लगातार बीमारी से पीड़ित होकर मरते रहेंगे मवेशी और शासकीय पशु चिकित्सालय बटकाखापा बना रहेगा शोभा की सुपारी,,,।


