छिन्दवाडा का प्रसिद्ध जगंल पेंच नेशनल पार्क जहां देश विदेश से भी लोग यहां आकर जगंल और जंगली जानवरों को देखने आकर आनंद उठाते हैं,इस राष्ट्रीय उद्यान जो पेंच नदी के किनारे पर होने के कारण इससे पेंच नेशनल पार्क नाम दिया गया है,पार्क में प्रवेश हेतु ओनलाइन बुकिंग की जाती है, प्रवेश द्वार पर ही गुमने के लिए जीपसी और गाइड मिलते हैं जो आपको पुरे जगंल को घुमाते हैं, शेर,चिता,हाथी,भालु,हिरण,नील गाय,बारहसिंगा,बंदर जैसे अन्य सभी प्रकार के जंगल जानवर वहां देखने को मिल जाते हैं, सभी मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों भाई ने पेंच नेशनल पार्क का घुमकर भरपूर आनंद उठाया और सभी ने रेस्ट हाउस कुमंपानी में एक साथ मिलकर चाय, पानी,भोजन ग्रहण किया