जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री उपाध्याय द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों और हितों के संरक्षण व उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों व नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आयोग में वर्ष 2022 में 667 प्रकरणों में सुनवाई कर 295 प्रकरण निराकृत किये गये जिसमें आवेदक के पक्ष में 190 प्रकरणों में निर्णय पारित हुये। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा वर्ष 2022 में 2,25,50,997 रूपये की राशि के अवार्ड और 1,37,69,023 रूपये के राजीनामा अवार्ड आवेदक के पक्ष में पारित कर क्षतिपूर्ति दिलाई गई। कार्यक्रम में खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सतपुडा विधि कालेज के 300 विद्यार्थियों को चलित प्रयोगशाला के माध्यम से मिलावटी खाद्य पदार्थों की जानकारी से अवगत कराया गया । नापतौल एवं औषधि निरीक्षक द्वारा विभाग द्वारा भी उपभोक्ताओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया । कार्यक्रम में पेट्रोल पंप माधव लाल एंड संस और गैस एजेंसी प्रीति भारत गैस एजेंसी द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाकर उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, वार्ड पार्षद/सरपंच जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य श्री चंद्रशेखर माकोडे, कालेज के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश तिवारी, खाद्य व औषधि प्रशासन के श्री गोपेश मिश्रा व श्री पुरूषोत्तम भंडुरिया, नापतौल निरीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह, औषधि निरीक्षक श्री विवेकानंद यादव, आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा बौरासिया, सर्वश्री रविन्द्र कुमरे, रवि मुकासी, राघवेन्द्र लिल्हारे व सुमित चौधरी के साथ ही विभागीय कर्मचारी और विधि कालेज के विद्यार्थी व उपभोक्तागण उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम संपन्न
December 24, 2022
0
राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर आज सतपुडा लॉ कालेज छिन्दवाडा में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री श्यामाचरण उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Tags


