कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किसानों से समन्वित खेती कर अपनी आय बढ़ाने और अपने व अपने परिवार के लिये प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी गई । उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा किसानों को पशुपालन विभाग की योजनाओ की जानकारी देते हुये प्रत्येक किसान से पशुपालन कर अपनी आय बढ़ाने की सलाह दी गई। उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके द्वारा उद्यानिकी फ़सलों का क्षेत्र बढ़ाकर अपनी आय बढ़ाने की सलाह किसानों को दी गई। उद्यानिकी कॉलेज के डीन एवं आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के सह संचालक डॉ.विजय पराड़कर ने किसानों से फसल विविधीकरण करके ज़िले में सरसों फसल को अपनाने को ज़िले के किसानों के लिये वरदान बताते हुये कहा कि कम पानी व कम लागत में सरसों की खेती बहुत अच्छा विकल्प है। उन्होंने सरसों फसल के साथ ही किसानों से अपील की कि योजना बनाकर खेती करें और अपने खेत की मिट्टी की जाँच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसा के अनुसार ही संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करें । नाबार्ड की ज़िला प्रबंधक श्रीमती श्वेतासिंह ने कहा कि किसान एफ.पी.ओ.का गठन कर संगठित होकर कार्य करें। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसान मेला/संगोष्ठी संपन्न
December 24, 2022
0
राष्ट्रीय किसान दिवस पर गत दिवस आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगाँव छिंदवाड़ा में कृषि विभाग की किसान मेला/संगोष्ठी संपन्न हुई । कार्यक्रम में किसानों से चर्चा की गई और प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Tags


