छिन्दवाड़ा/ 19 दिसंबर 2022/ भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह मनाये जाने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त जिला नोडल अधिकारी को निर्देश दिये है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन सप्ताह मनाये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें ।


