रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष शेषराव लाडे ने बटकाखापा टीआई की उपस्थिति में रक्षा समिति के सदस्यों ली बैठक
बटकाखापा---बटकाखापा थाना में रक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई और नई कार्यकारिणी गठित करते हुए रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष शेषराव लाडे और बटकाखापा टीआई मंगल सिंह धुर्वे की उपस्थिति में रक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई नगर रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक में नगर रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष और टीआई मंगल सिंह धुर्वे ने सभी सदस्यों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी और वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करने की सलाह और शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें और भी कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और नगर रक्षा समिति को सक्रिय बनाए रखें और नई कार्यकारिणी का विस्तार करते रहे और क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नगर रक्षा समिति के सदस्य तत्काल नजदीक पुलिस थाना में सूचना दें और नगर रक्षा समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी देते हुए अपने परिवार और वाहन चालकों को भी सभी को हेलमेट पहनने की सलाह और शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी गई नगर रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष ने बटकाखापा थाना की नगर रक्षा समिति के सदस्यों को यातायात के नियमों और कई बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया और पालन करने के लिए कहा अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पुलिस थाने में सूचना दें
नगर रक्षा समिति की बैठक में बटकाखापा पुलिस स्टाफ यह रहे उपस्थित ---- बटकाखापा टीआई मंगल सिंह धुर्वे एएसआई अजय सिंह सलाम प्रधान आरक्षक मुंशी अखिलेश रघुवंशी आरक्षक करण रघुवंशी आरक्षक प्रवीण कुमार विश्वकर्मा आरक्षक टीकाराम महिला आरक्षक नेहा इत्यादि,,,।



