कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा तहसील सौंसर एवं मोहखेड़ क्षेत्र का भ्रमण
![]() |
| collec |
तहसील कोर्ट के साथ ही स्कूल, कन्या छात्रावास और
अमृत सरोवर का निरीक्षण कर दिए विभिन्न निर्देश
छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले शुक्रवार को अनुविभाग सौंसर पहुंची और अनुविभाग के अंतर्गत तहसील सौंसर एवं मोहखेड़ के विभिन्न शासकीय भवनों और कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील मोहखेड़ में तहसील कोर्ट, उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ और अमृत सरोवर अंबाझिरी एवं तहसील सौंसर में प्राथमिक शाला जाखीवाड़ा और अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एसडीएम सौंसर श्री श्रेयांस कुमट और तहसीलदार सौंसर श्री मनोज चौरसिया व तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती मीना दशरिया भी साथ में थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने तहसील मोहखेड़ में तहसील कोर्ट के निरीक्षण के दौरान पटवारी रिपोर्ट देर से प्राप्त होने की जानकारी संज्ञान में आने पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटवारियों को इस संबंध में सख्त दिशा निर्देश दें और पटवारी रिपोर्ट समय पर प्राप्त कर राजस्व प्रकरणों का गति के साथ निराकरण कराएं। उन्होंने बंटवारा के सभी प्रकरणों में हक त्यागनामा भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी समुचित ढंग से प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और विद्यालय की वर्चुअल क्लास बंद पड़ी पाए जाने व उसके संचालन के संबंध में कोई प्लान नहीं होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा के स्तर पर सुधार लाने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने एवं बच्चों का विजन बड़ा करते हुए उनमें रुचि के अनुरूप कैरियर चयन करने की दिशा में अभी से मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम पंचायत सिल्लेवानी के ग्राम अंबाझिरी में अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान फॉरेस्ट से लगी सरोवर की रिटर्निंग वॉल अपूर्ण पाये जाने पर इसे यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तहसील सौंसर में प्राथमिक शाला जाखीवाड़ा के निरीक्षण के दौरान बच्चों के बीच पहुंचकर बातचीत की, उनसे सवाल जवाब भी किए और पढ़ाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास सौंसर के निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आईं कमियों को सुधारने के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए हैं।


