जलसंरक्षण,जल महोत्सव के अंतर्गत बोरी बँधान बनाया
दमुआ:। म प्र जन अभियान परिषद जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा द्वारा ग्राम पंचायत डुंगरिया भरदागढ़ में मवासी नाला पर ग्राम पंचायत भवन के सामने एक सौ दस बोरियों एवं ग्राम पंचायत डूंगरिया भरदागढ़ के वार्ड क्रमांक 4 में अमराई नाला पर एक सौ नब्बे बोरियों का बोरी बंधान कर दिया जल सरक्षण का संदेश। आज बोरी बंधान का कार्यक्रम किया गया जिसमें वरिष्ठ पर्यावरणविद श्री अशोक विश्वकर्मा एव संजय बामने विकासखंड समन्वयक, हमारा हमेशा की तरह हौसला अफजाई करने वाले जिला समन्वयक पवन सहगल के मार्गदर्शन में सेक्टर नंबर 4 की प्रभारी प्राची विश्वकर्मा के समन्वय मे जिले भर में चलने वाले जल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में बोरी बंधान किया जा रहा है इसी श्रंखला मे ग्राम पंचायत डूंगरिया भरदागढ़ में जनमानस सामाजिक विकास संस्थान नांदना दमुआ जो कि नवांकुर संस्था के रूप में चयनित संस्था है के नेतृत्व में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डुगरिया भरदागढ़, मांडई, चूरनी चौगान सेमरकुही, ब्रजपूरा आदि ग्राम के युवाओं ग्रामीण महिला पुरुष ने इस बोरी बंधान में सहयोग किया गया। इस बोरी बंधान से लगभग 50 एकड़ की रबी की फसल को पानी मिलेगा, और वाटर लेवल में भी बढ़ोतरी होगी इस तरह के अभियान विकासखंड में लगातार चल रहे हैं विकासखंड समन्वयक संजय बामने ने बताया की आगामी 2 माह तक विभिन्न ग्रामों में जल संरक्षण के तहत बोरी बंधान के कार्यक्रम किए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति अलका परतेती, उपसरपंच श्रीमति राखी पाटिल सचिव प्रकाश गुजरे, सहायक सचिव, सूरज फलके, प्रभु तिवारी शकरलाल ऊके, जीतेन्द्र माकोड़े, रियनलाल राकेसिया अनिल भोमल राधिका डेहरिया ' विनीता डेहरिया ' सीमा सीलु' सुनीता लोबो' सकरवती लोबो अनिता धुर्वे ' अनिता धुर्वे सोनू धुर्वे उमरसा नर्रे ' संतोषी परतेती' राधा उइके सभी ग्राम वासी आदि उपस्थित रहे।


