
लगाने के लिए नमन गुप्ता ने आवेदन देकर कार्यवाही करने को निवेदन किया है रेत के अवैध खनन को तत्काल प्रभाव से रुकवाने एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने नमन गुप्ता पिता बृज मोहन गुप्ता निवासी इकलहरा वार्ड नंबर 7 तहसील परासिया ग्राम जाटा छाप में अधिनस्थ रेत खदान से एक रॉयल्टी पर तीन ट्रिप रेत बेची जा रही, अवैध रूप से निकाली जा रही रेत पर तकाल रोक लगाई जाये, मेरे द्वारा जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा दिनांक 16/ 11/22 को की गई थी लेकिन शिकायत करने के बाद भी अभी तक अवैध रेत उत्खन के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जो की निंदनीय अतः महोदय जी आग्रह है की ग्राम जाटाछापा नदी के जिस जगह का ठेका हुआ है वहाँ से रेत न निकलकर अन्यत्र जगह से ठेकेदारों द्वारा उत्खनन किया जा रहा है, जिसमें शासन को लाखो का नुकसान हो रहा है, बिल्कुल सच कह रहा हूं कि यह लोग एक तो गलत जगह उत्खनन कर रहे हैं इसकी शिकायत मेरे द्वारा पहली भी की गई थी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ना ही जांच की जाएगी अतः महोदय से निवेदन है रेत घाट स्थल पर सीमांकन कराया जाए, अन्यत्र जगह से रेत निकली जा रही उस अवैध उत्खनन की नपाई की जाए, सम्बंधित व्यक्ति पर उचित कार्यवाही की जाये ,अन्यथा बाध्य हो मुझे भूख हलताल आंदोलन करना पड़ेगा, अगर मुझे जानमाल की हानि होती है तो समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी

