भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। शनिवार 24 दिसम्बर को शासकीय अवकाश होने से आज शुक्रवार को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई । इसके अलावा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई ।


