एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण करने के साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय, सिविल अस्पताल और छात्रावास का किया औचक निरीक्षण उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों से भी हुईं रूबरू, लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट किया
एसडीएम और तहसीलदार कोर्ट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न प्रकरणों में वसूली की स्थिति की समीक्षा की और वसूली के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की दायरा पंजी व रिकॉर्ड दुरुस्ती पंजी का निरीक्षण किया और सीमांकन, बंटवारा व नामांतरण के कुछ प्रकरण रैंडमली निकलवाकर चेक किए। इस दौरान अपील प्रकरणों का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने नामांतरण और बंटवारा के सभी प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट में पुत्रियों सहित सभी वारसानों की जानकारी स्पष्ट रूप से प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं, जिससे महिलाओं को भी उनका विधिक हक प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि यदि महिला वारिस अपना हक नहीं लेना चाहती तो उनका हक त्यागनामा अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए। सभी प्रकरणों का दस्तावेजीकरण पूर्ण रहे। उन्होंने विगत वर्षों में निराकृत हो चुके राजस्व प्रकरणों में आदेश अमल की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की और सभी में आदेश का अमल सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही आदेश के अनुसार नक्शा दुरुस्तीकरण कराने, खसरे में एंट्री कराने और वेब जीआईएस में जानकारी अपडेट कराने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय एल.बी.एस.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांढुर्णा का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों से चर्चा की और दर्ज बच्चों की संख्या के विरुध्द हाजिरी ऐप में ऑनलाइन दर्ज उपस्थिति की गहन समीक्षा की। शिक्षकों की उपस्थिति की ऑनलाइन जानकारी, ऑफलाइन वेरिफिकेशन, कक्षावार पासिंग परसेंटेज व अटेंडेंस परसेंटेज की भी जानकारी प्राप्त की गई। ऑनलाइन उपस्थिति कम दर्ज पाए जाने पर उन्होंने बीआरसी को निर्देश दिए कि हाजिरी ऐप में प्रत्येक शिक्षक की लॉगिन आईडी बनाते हुए कक्षावार बच्चों की मैपिंग करें और शिक्षकों के माध्यम से प्रत्येक कक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों की प्रतिदिन नामजद ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाएं। इस संबंध में सभी शिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण का आयोजन करें और 25 दिसंबर से शत-प्रतिशत शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जो शिक्षक अवकाश पर हों, उनके नाम के सामने अवकाश का विवरण आवश्यक रूप से प्राचार्य दर्ज करें और निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर कार्यवाही करें। उन्होंने बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत प्रत्येक स्कूल का पासिंग परसेंटेज 95 से ऊपर ले जाने के लिए एक गहन एनालिसिस कर स्कूलवार कार्ययोजना बनाने और कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने कक्षा 12 वीं के बच्चों से चर्चा भी की, सिलेबस से जुड़े सवाल पूछे और भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए फोकस्ड रहकर पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट किया। अपने बीच कलेक्टर को उपस्थित देखकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, प्राचार्य श्री सी.एस.बरेठ और उप प्राचार्य श्रीमती वीना मनकवड़े उपस्थित थीं।
स्कूल के निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्रीमती पटले सिविल अस्पताल पांढुर्णा पहुंची और विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने रसोई घर में पहुंचकर मेनू चेक किया और स्वयं भोजन चखकर गुणवत्ता परखी, जिसमें गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। उन्होंने गायनिक वार्ड में प्रसूता महिलाओं से चर्चा कर मिल रहे उपचार और सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की । साथ ही बीएमओ, इंचार्ज डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ से चर्चा की और प्रॉपर रोस्टर बनाकर 24 घंटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्रीमती पटले ने शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पांढुर्णा का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने छात्रावास के विभिन्न कक्षों व रसोई घर का निरीक्षण किया तथा भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की और साफ-सफाई की सराहना करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


