
,,,। जुन्नारदेव: ....जुन्नारदेव ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम पंचायत पालाचौरई में हर माह खाद्य एवं आपूर्ति वितरण के समय हितग्राहियों को होती है परेशानियां। सोसाइटी के नियमअनुसार समय सारणी का नही किया जाता पालन।ग्राम पंचायत पालाचौरई में रविवार के दिन खुली खाद्य एवं आपूर्ति सोसाइटी में हितग्राहियों की लगी लंबी कतारें। अनियमितताओं एवं अव्यवस्थाओं के चलते हितग्राहियों द्वारा सूचना मिलने पर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अंसार खान एवं जिला महामंत्री सेवादल राहुल यादव ने सोसाइटी पहुंच व्यवस्थाओं का लिया जायजा, तत्पश्चात ग्राम पंचायत पालाचौरई के सरपंच एवं सोसाइटी के कर्मचारी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिन भर लंबी कतारें लगाकर परेशान होते हितग्राहियों खासकर महिला हितग्राहियों की पेयजल एवं निस्तार की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए एवं लगभग 6 सौ हितग्राहियों को वाट्सएप ग्रुप बना कर सूचना प्रदान की जाए,पंचायत द्वारा सोसायटी खुलने के एक दिन पूर्व मुनादी करवा कर भी हितग्राहियों को सूचित किया जाए,एवं टोकन सिस्टम शुरू कर लोगो को लंबी कतारों और दिन भर गल्ले के लिए परेशान होते हितग्राहियों को परेशानियों से निजात दिलाया जाए।केरोसिन तेल वितरण में सबसे ज्यादा अनियमितताएं पाई गई,जिसके लिए त्वरित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।


