मोटर के बंद होने से पंचायत क्षेत्र के कई वार्डों में नहीं पहुंच पा रहा था पानी।
वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार राय मोटर कि समस्या को लेकर पहुंचे पंचायत एवं जनपद के अधिकारियों से की चर्चा।
गुढ़ी अम्बाड़ा --- ग्राम पंचायत पालाचौरई के चीफ हाऊस मोहल्ला के पास स्थित डगवेल कुए में वाटर सप्लाई करने के लिए पानी की मोटर डाली गई थी जो कि वह विगत 1 सप्ताह से बंद हो चुकी थी जिसकी वजह से पंचायत क्षेत्र के आधे से ज्यादा वार्डो में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी जिसे देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी शिवकुमार राय वार्ड के पंच व पत्रकारो के साथ पंचायत कार्यालय पहुंचे एवं पंचायत सचिव से चर्चा के बाद जनपद सीईओ से भी चर्चा की गई इसे देखते हुए जनपद सीईओ के द्वारा पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मोटर सुधरवाकर पेयजल व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए गए।तब पंचायत के द्वारा मोटर को डगवेल से निकालकर सुधरने के लिए भेजा गया अब जल्द ही वार्ड वासियों को पानी उपलब्ध हो सकेगा।
सच कि आंखे गुढ़ी अंबाडा से शुभम नामदेव कि रिपोर्ट

