नपा अध्यक्ष ने ली ठेकेदारों की बैठक-
ठेकेदारों को समय सीमा में निर्माण कार्य करने के दिये निर्देश-
कार्यालय नगर पालिका के सभाकक्ष नपा अध्यक्ष द्वारा नगरीय क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों के साथ एक बैठक सम्प्पन हुई ।
उक्त बैठक में नपा अध्यक्ष श्री रमेश सलोडे द्वारा नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई । साथ ही यह दिशा निर्देश दिये गए कि जिन ठेकेदारों के कार्य प्रारंभ है वह अपना शेष कार्य समय सीमा में पूर्ण करे एवं नये निर्माण कार्यो का आवंटन जिन ठेकेदारों की हुआ है वह अपना कार्य समय पर व कार्य की गुडवत्ता को ध्यान में रख कर करे ,निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नही की जावेगी ।
सभाकक्ष में आयोजित की गई बैठक में नपा अध्यक्ष श्री रमेश सलोडे, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया कुमरे, अपील समिति सदस्य व पार्षद श्री संजय जैन, उपयंत्री श्री जी एस चंदेल, ठेकेदार सर्वश्री अरविंद परिहार, आभाष पाठक, प्रमोद मालवीय, दीपेश जैन, अभिषेक पारे, अमित शर्मा, सौरभ मिश्रा, कैलाश गुप्ता, राजुद्दीन सिद्दीकी, सहित नगर पालिका के निर्माण कार्य करने वाले समस्त ठेकेदार सहित उपयंत्री श्री सुरेश मिश्रा व महर्षि चौरसिया उपस्थित थे ।

