आखिर कब लगेंगे ग्राम पंचायत पालाचौरई मे विकास के पर।
नई पंचायत का गठन हुए 6 माह बीतने के बावजूद भी विकास रूपी चिड़िया नहीं भर पा रही उड़ान।
पंचायत के जनप्रतिनिधियों में आपसी सामंजस व सहमति का ना होना भी कहीं ना कहीं बन रहा ग्राम के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा।मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम के नागरिक।
गुढ़ी अम्बाड़ा ---- विकासखड जुन्नारदेव की सबसे बड़ी चर्चित व बाहुल्य आबादी वाली ग्राम पंचायत पालाचौरई मे 6 माह बीत जाने के बावजूद भी ग्राम विकास को लेकर किसी भी तरह की कार्य योजना धरातल पर नजर नहीं आ रही है।एवं नजर भी आती है तो वह केवल कागजों पर ही जो कि प्रस्ताव के रूप में कागजो में ही दब कर रह जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह पंचायत के जन प्रतिनिधियों में ही आपसी सामंजस व तालमेल का ना होना है जिसकी वजह से यह ग्राम पंचायत विकास कार्यों व जनहित के मुद्दों से कोसों दूर नजर आ रही है। आज पंचायत क्षेत्र में निवासरत गरीब तबका आवास के अलावा पात्रता राशन पर्ची व पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए पंचायत की ओर दौड़ता नजर आ रहा है लेकिन इन गरीब वर्ग के सारे अरमान धरे के धरे रहे जा रहे हैं जब उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। इसके अलावा पेसा एक्ट के तहत पंचायत क्षेत्र में समितियों का गठन किया गया एवं ग्राम के ही नागरिकों को इन समितियों के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है अब देखना है कि ग्राम विकास को लेकर यह समिति किस तरह अपने कामों को अंजाम देती है जिससे कि ग्राम विकास की ट्रेन आसानी से पटरी पर दौड़ सकेगी या फिर यह विकास रूपी ट्रेन और भी बे पटरी हो जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।। सच कि आंखे गुड़ी अंबाडा में शुभम नामदेव कि रिपोर्ट

