पत्रकार हिमांशु गोहिया पर जानलेवा हमला, सचिव के भाई और गुंडों ने की मारपीट
डायल 100 की मदद से पत्रकार हिमांशु गोहिया ने बचाई अपनी जान
पत्रकारों पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत बड़ेगांव में शनिवार को करीब 4:30 बजे राहीवाड़ा सचिव सतीश उसरेठे के भाई एवं कुछ गुंडों ने मिलकर पत्रकार हिमांशु गोहिया पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना को अंजाम दिया गया जब पत्रकार हिमांशु गोहिया अपने घर से गढ़ा छोटा से छिंदवाड़ा जा रहे थे। उसी बीच बड़ेगांव में सचिव के भाई सहित लगभग 15 गुंडों ने पत्रकार हिमांशु गोहिया पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्केबाजी कर मारपीट की जान बचाने के चक्कर में भागने के दौरान गिर पड़े। इस दौरान सचिव के भाई और गुंडों द्वारा पत्रकार हिमांशु गोहिया के साथ मारपीट की गई। डायल 100 कीसहायता से बताई अपनी जान घायल पत्रकार ने रात में ही पूरे मामले की जानकारी अमरवाड़ा पुलिस को दी। परंतु पुलिस द्वारा सिर्फ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई।
लगभग 15 लोगों के द्वारा मारपीट की गई परंतु पुलिस ने सिर्फ तीन लोगों के ऊपर ही मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने तीनों आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया है। इन धाराओं पर हुआ मामला दर्ज 294,323,355,506,34, एससी एसटी पुलिया में भ्रष्टाचार करने वाले सचिव को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित इसी बात को लेकर सचिव के भाई सहित गुंडों ने मिलकर पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया।
पत्रकार विकास परिषद ने हमले की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की
एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है परंतु अभी तक आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया गया है। अपराधियों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी है।
पत्रकार हिमांशु गोहिया द्वारा राहीवाड़ा के सचिव सतीश उसरेठे द्वारा 14 लाख रुपए की पुलिया में भ्रष्टाचार किया गया था जिसके बाद भी भ्रष्टाचारी सचिव को छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया था। जिसको लेकर पत्रकार द्वारा खबर को प्रकाशित की गई थी कि 14 लाख रुपए की मांग की है।
पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, पत्रकार विकास परिषद के नर्मदा पुरम एवं होशंगाबाद संभाग प्रभारी सुदेश जायसवाल पत्रकार विकास परिषद के जिला अध्यक्ष भुवन लाल कुशवाहा सहित पत्रकार विकास परिषद के छिंदवाड़ा जिला इकाई के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने पत्रकार हिमांशु गोहिया के ऊपर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से हमलावरों पर तुरंत कार्यवाही किए जाने की मांग की है साथ ही पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून अनिवार्य है व तुरंत बनाए जाने की


