मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नोर्देव के ग्राम पंचायत चटूआ में विकासखंड समन्वयक संजय बामने सर के मार्गदर्सन में जिला समन्वयक पवन सहगल सर के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत चौपाल रेली एवम विधालय मे स्वछता साफ सफाई श्रमदान का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन में एमएसडब्ल्यू विद्यार्थी कमलेश टेकाम सुमित्रा धुर्वे द्वारा बताया गया कि नशे से होने वाली बीमारियां की जानकारी देकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया
। तत्पश्चात उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा सभी से निवेदन किया गया कि अपने घर एवं आसपास के घरों में जाकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें साथी जल बचाओ अभियान के बारे में भी रैली निकाली गई और स्कूल में नशा मुक्ति और जल बचाने को लेकर चित्र प्रतियोगिता भी रखा गया इसमें बच्चों को पेन पेंसिल और जल जीवन मिशन का प्रमाण पत्र देकर और पुरस्कृत किया गया यह आयोजन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाने के लिए ग्रामीण जनों को प्रेरित किया गया साथी नदी नालों को चिन्हित करते हुए जल संरक्षण करने के लिए कार्ययोजना का निर्माण कर बोरी बंधान अभियान प्रारंभ करने की जानकारी दी गई। और ग्रामीण आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच राजेश सलाम रोजगार सहायक गणेश नायक ग्राम कोटवार सुरतिया बाई माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापिका और शिक्षक गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


