शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के प्राचार्य डॉ.पी.आर.चन्देलकर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में स्नातकोत्तर स्तरीय प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा आगामी 11 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो रही है जिसका समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रहेगा । उन्होंने महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिये हैं कि अपने प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घण्टा पूर्व दोपहर 1:30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


