शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9वीं में प्रवेश की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो गई है। इच्छुक विद्यार्थी आगामी 20 जनवरी 2023 तक एम.पी.एस.ओ.एस.से एम.पी.ऑनलाईन से आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं ।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य ने बताया कि इस परीक्षा का आवेदन व कियोस्क शुल्क 100 रूपये निर्धारित है। आवेदन के साथ कक्षा 7वीं की अंकसूची, यदि हो तो जाति व दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विद्यार्थी का नाम व दिनांक अंकित हुआ पासपोर्ट साईज का कलर फोटो और विद्यार्थी के हस्ताक्षर आवश्यक हैं


