कलेक्टर श्रीमती पटले ने की आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा
जनवरी माह में सवा लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया छिंदवाड़ा जिले में बन चुके हैं 12 लाख 35 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयुष्माेन भारत योजना की सेक्टटरवाईज समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आयुष्माेन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की विस्तार से सेक्ट्रवाईज जानकारी प्राप्त की तथा शेष हितग्राहियों के कार्ड बनाने का काम भी गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 14 लाख 85 हजार 772 के लक्ष्य के विरुध्द 12 लाख 35 हजार 229 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं जो कि लक्ष्य का 83.14 प्रतिशत है। शेष में से लगभग डेढ़ लाख कार्ड ऐसे हैं जो आसानी से बनाए जा सकते हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जनवरी माह में कम से कम सवा लाख कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्तमान में प्रतिदिन की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने अपेक्षित लक्ष्यपूर्ति के लिए जिले में प्रतिदिन कम से कम 5000 कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में छिंदवाड़ा जिला आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में 8 वें स्थान पर है। इसमें अनुविभाग अमरवाड़ा में 265661 के लक्ष्य विरुध्द 70.75 प्रतिशत, छिंदवाड़ा में 217698 के विरुध्द 80.85 प्रतिशत, चौरई में 193263 के विरुध्द 81.63 प्रतिशत, जुन्नारदेव में 290073 के विरुध्द 75.24 प्रतिशत, पांढुर्णा में 151701 के विरुध्द 76.46 प्रतिशत, परासिया में 203393 के विरुध्द 81.99 प्रतिशत और अनुविभाग सौंसर में 227687 के लक्ष्य के विरुध्द 87.44 प्रतिशत कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके अनुसार जिले में अनुविभाग सौंसर प्रथम, परासिया व्दितीय और चौरई तृतीय रैंक पर चल रहा है। इसके लिए कलेक्टर ने इन अनुविभागों के एसडीएम, सेक्टर ऑफिसर, सीएमओ, सीईओ जनपद, बीएमओ और पूरी टीम को बधाई दी है तथा अनुविभाग अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और पांढुर्णा को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयुष्मान योजना का लाभ ले चुके हितग्राहियों के अनुभव वीडियोबाईक अथवा अन्य माध्यमों से आई.ई.सी.गतिविधियों द्वारा फील्ड में प्रचारित-प्रसारित करें जिससे ऐसे पात्र हितग्राही जिन्होंने अभी तक अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये हैं, वे भी प्रेरित होकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकें । बैठक में एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, सीएमएचओ व सिविल सर्जन सहित आयुष्माभन योजना से संबंधित सभी जिला स्त्रीय अधिकारी, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और जिला मुख्यालय पर पदस्थ सेक्टर अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ, बीएमओ, सीडीपीओ, बीपीएम और फील्ड में पदस्थ सेक्टर अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग से वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए।

