स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिये कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल के साथ ही जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, अन्य जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की एवं योगासन व प्राणायाम भी किया ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और हर युवा को उनके जीवन चरित्र को पढ़ने के साथ ही उनके बताये गये मार्गों पर चलना चाहिये । उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये योग अति आवश्यक है, इसलिये राज्य शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुये इस दिन सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ किया गया है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी योग व सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या में शामिल करें जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहेगा और उनका जीवन सुखी व समृध्द बन सकेगा । उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने की दिशा में प्रयास करने के लिये भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया । जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहू ने योग का महत्व बताते हुये विद्यार्थियों को योग के प्रति प्रेरित किया और उनके साथ योगाभ्यास कर उनका उत्साहवर्ध्दन किया। प्रारंभ में कलेक्टर श्रीमती पटले व अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद आकाशवाणी द्वारा प्रसारित राष्ट्रगीत व मध्यप्रदेश गान के बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम हुआ जिसमें जिला खेल अधिकारी श्री रामाराव नागले, सहायक संचालक शिक्षा श्री आई.एम.भीमनवार, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय श्री अवधूत काले, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एच.एस.झिरवार, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव, गणमान्य नागरिकों और शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आस-पास के स्थानीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर योगाभ्यास और प्राणायाम किया ।

