बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत जिले में 18 से 24 जनवरी के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, उद्यानिकी आदि विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि साप्ताहिक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ग्राम, विकासखंड और जिला स्तर पर करें । इन गतिविधियों में जिले के सभी आंगनवाडी केन्द्रों, स्कूलों, कालेजों व अन्य सभी शैक्षणिक संस्थाओं में बेटियों के महत्त्व विषय पर बच्चों और समुदाय से शपथ दिलाने व हस्ताक्षर अभियान चलाने, बालिकाओं के लिए कौशल विकास का महत्त्व, बाल लिंगानुपात, बाल संरक्षण पर विशेष ग्राम सभा/महिला सभा की बैठक का आयोजन करने, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के स्टीकर भवनों, सरकारी इमारतों, पंचायत व शहरी वार्ड के ऑफिसों पर चस्पा करने, बालकों के लिए खेलकूद का आयोजन व प्रोत्साहित करने, बालिकाओं के महत्व विषय पर स्कूली बच्चों और समुदाय के बीच पोस्टर/स्लोगन/ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने, बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम व बालिका महत्त्व पर धर्म गुरुओं और समुदाय से चर्चा, स्वास्थ और स्वच्छता ग्राम/वार्ड समिति और सहयोगिनी मातृत्व समिति के माध्यम से स्वास्थ के साथ स्वास्थ्य पोषण, पी.सी. एंड पी.एन.डी.टी. एक्ट, डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट आदि विषयों की कानूनी जानकारी पर चर्चा आदि गतिविधियां करें ।


