राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालयों पर भारत पर्व का आयोजन किया गया है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा जिला मुख्यालय पर भारत पर्व कार्यक्रम के आयोजन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण को नोडल अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त नोडल व सहायक नोडल अधिकारी को भारत पर्व कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाये जाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करने के निेर्देश दिये हैं । उनहोंने बताया कि लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में भोपाल के श्री मुकेश तिवारी अपनी टीम के साथ आजादी के तराने और डिंडोरी के श्री पहारू सिंह मरावी अपनी टीम के साथ कर्मा व रीना लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे ।


