राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 250 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने समक्ष में बैठाकर सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से नक्शा दुरूस्त करने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, आवासीय व वनाधिकार पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता व अनुग्रह राशि दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम चांवलपानी के श्री राम पटवा ने इलाज के लिये आर्थिक सहायता देने, परासिया की श्रीमती रमोली ढाकरिया ने वृध्दावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम ढुलनिया के श्री नरेश भारती ने शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान करने, ग्राम बिजोरीफुल्ला के श्री शंकर ने वनाधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम पंचायत हिवरखेड़ी के सरपंच ने सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिये ग्राम पिंडरईसराफ का स्वतंत्र फीडर लगाने, सौंसर नगर के श्री प्रशांत सेलुकर व ग्राम पाटनढाना की श्रीमती शिवकुमारी भारती ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, ग्राम बिजोरी गुमाई के ग्रामवासियों ने मनरेगा योजना से स्वीकृत पुलिया का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने, छिंदवाड़ा के श्री हितेन्द्र उजवने ने दिव्यांगता प्रतिवेदन में सुधार करने, श्री अजय कुशवाह ने आयुष्मान कार्ड की त्रुटि सुधार करने व श्री एस.बी.कोल्हे ने उपादान की राशि दिलाने, ग्राम खदबेली के ग्रामवासियों ने खदबेली से चकुआढाना के मध्य पुल निर्माण कराने, ग्राम रोहनाकला की श्रीमती लज्जा साहू ने अपनी गुमशुदा लड़की की तलाश कराने, ग्राम गोपालपुर के श्री शुभम शर्मा ने बंटवारा में नाम जोड़ने, दमुआ की श्रीमती चंदा बाई ने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम रसाडीपिपला की श्रीमती शोभा मर्सकोले ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम समसवाड़ा की श्रीमती शशी बाई नायक ने भूमि का नक्शा दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये।


