भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में 25 जनवरी को दोपहर एक बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता शपथ दिलाई जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के साथ ही सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस और अन्य संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया ने बताया कि 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को यह शपथ दिलाई जायेगी कि “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।“


