छिंदवाड़ा/मोहखेड़:- रजाडा में एकजुट हुआ गाडरे परिवार दिन रविवार को हरिनाम सप्ताह प्रारंभ हुआ जिसमे रात्रि में निम्न ग्रामों से पधारी भजन मंडल ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी जोकि ग्राम बटकाझिरी से आदिशक्ति भजन मंडल, रजाडा से बजरंग मंडल,नर्मदा भजन मंडल,वंदना भजन मंडल,सटोटी, घागरतलाई मंडल द्वारा राधा कृष्ण की झांकी सजाकर अपनी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की।
*रात्रि भर चला देवपुजन कार्यक्रम*
समस्त परिवार हजारों की संख्या में एकजुट हुए सभी ने देवपूजन किया उसके तत्पश्चात वीर निकाला गया,जिसका भ्रमण देवस्थान,जीती समाधि,चन्नीदेव बाबा साथ ही पूरे ग्राम में हर गाडरे परिवार के द्वारा देवपुजन हुआ।
भिन्न भिन्न स्थानों से आए परिवार जनों का अध्यक्ष श्री नानकराम जी गाडरे ने माना आभार साथ ही गाडरे परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी दी , कैसे कब और कहां से हमारे पूर्वज हमारे ग्राम रजाडा पहुंचे।
आज हमारा परिवार विस्तृत रूप से फैल चुका है जोकि नागपुर ,मिलताई,लीलाझर, कुडई, व आसपास के ग्रामों से हजारों की संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
*कार्यक्रम में मिला युवाओं का सहयोग*
कार्यक्रम में पधारे महेमानो का पंगत में बैठाकर सभी को महाप्रसाद का वितरण किया गया। ग्रामवासियों ने बाहर से आए मेहमानों का सासम्मान भोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।


