मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आगामी 30 जनवरी को दोपहर एक बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । उन्होंने सभी संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों को बैठक के एजेंडा के अनुसार आगामी 25 जनवरी तक 60 प्रतियों में जानकारी का फोल्डर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं । साथ ही सामान्य सभा के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति की अपील की है ।


