महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई के 8 आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये विकासखंड स्तरीय चयन समिति हर्रई द्वारा 4 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 4 आंगनवाड़ी सहायिका की अनंतिम वरीयता सूची का अनुमोदन किया गया है । इस अनुमोदित अनंतिम वरीयता सूची के संबंध में आगामी 23 जनवरी तक प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक सप्रमाण दावे और आपत्तियां एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय हर्रई में प्रस्तुत की जा सकती हैं । निर्धारित तिथि व समय के बाद किसी भी प्रकार का दावा/आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेंगी ।
एकीकृत बाल विकास परियोजना हर्रई की परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र मढ़ई-1 में श्रीमती सुनीता बाई परतेती, चांदाडोह में श्रीमती पूजा पुलस्ते, राजढाना-4 में कु.प्रियंका सिगोतिया व साजवा-2 में श्रीमती रोशनी डेहरिया और आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिये आंगनवाड़ी केन्द्र डबरी में कु.दुर्गेश्वरी उईके, ओझलढाना-1 में श्रीमती मनकवती उईके, कारापाठा-1 में श्रीमती शिववती मर्सकोले व काराघाट में श्रीमती नमीता कुमरे का अनंतिम रूप से चयन किया गया है ।


