![]() |
छिन्दवाडा/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आगामी 30 जनवरी को जिले के विकासखंड तामिया के ग्राम देलाखारी के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है । इस रोजगार मेले में गुजरात व महाराष्ट्र के साथ ही भोपाल, बुधनी और छिंदवाड़ा की विभिन्न कंपनियां उपस्थित रहेंगी और विभिन्न पदों पर भर्ती के साथ ही प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के लिये अभ्यर्थियों का चयन करेंगी । संबंधित क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं ।
जिला रोजगार अधिकारी सुश्री माधुरी भलावी ने बताया कि इस रोजगार मेले में गुजरात के अहमदाबाद व गांधीधाम कच्छ की शिवम इंटरप्राइसेस व मेट अहमदाबाद द्वारा मशीन ऑपरेटर और शिवम इंटरप्राइसेस गांधीधाम ब्रिटानिया इंड्स्ट्रिस लिमिटेड, अदानी सेज, मुन्द्रा कच्छ गुजरात द्वारा पेकिंग, अमरावती की टेक्नोक्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सिलाई मशीन ऑपरेटर, भोपाल की मॉडर्न सिक्योरिटी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सिक्योरिटी और बुधनी की वर्धमान यानर्स फ्रेब्रिक्स प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रेनी/मशीन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जायेगी । इसी प्रकार छिंदवाड़ा की कान्हा टाईगर डिजीटल सर्विस द्वारा टेलीकॉलर, फील्ड ऑफिसर व कम्प्यूटर ऑपरेटर्स, पेटीएम सर्विसेस द्वारा फील्ड ऑफिसर/सेल्स ऑफिसर, स्टार हेल्थ एंड एलाईड इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड द्वारा सेल्स मैनेजर, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक द्वारा फील्ड ऑफिसर/सेल्स ऑफिसर, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एजेंट और सतीजा मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा सेल्स मार्केटिंग के पदों पर भर्ती की जायेगी, जबकि अंबूजा सीमेंट, एन.आई.आई.टी.फाउंडेशन, आई.एल. एंड एफ.एस., अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाईन स्मार्ट सेंटर, लरनेट स्किल प्रायवेट लिमिटेड, सी.आई.आई.स्किल ट्रेनिंग सेंटर, एफ.डी.डी.आई. और डी.के.पी. द्वारा प्रशिक्षण सह प्लेसमेंट के लिये अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि अलग-अलग पदों के लिये कक्षा 7वीं, कक्षा 8वीं व 10वीं उत्तीर्ण एवं आई.टी.आई.उत्तीर्ण, कक्षा 12वीं, स्नातक, कक्षा 5वीं से 12वीं, 8वीं से स्नातक व 12वीं से स्नातक तक की शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष, 18 से 30 वर्ष, 18 से 35 वर्ष व 21 से 35 वर्ष होना चाहिये । आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है व उसे रोजगार मेले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा । विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक-07162-248533 पर संपर्क किया जा सकता है।


