गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न
छिन्दवाडा/ 28 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम और सदस्यगण, उप संचालक अभियोजन श्री गोपाल कृष्ण हालदार, जिला अभियोजन अधिकारी श्री समीर पाठक, विशेष लोक अभियोजक श्री मोहम्मद आरिफ खान, निरीक्षक थाना अजाक श्रीमती रश्मि जैन, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जगदीश कुमार इड़पाचे, अजाक्स अध्यक्ष श्री एस.व्ही.इनवाती, सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश कुमार सातनकर और जनप्रतिनिधि सर्वश्री सोहन बेलवंशी, मनोज चौरे व प्रकाश मेहरोलिया उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये कि अधिनियम के अंतर्गत पंजीबध्द प्रकरणों में अनुसूचित जाति व जनजाति के पीड़ित व्यक्तियों को समय पर न्याय और राहत दिलाने के साथ ही न्यायालय में प्रस्तुत प्रकरणों में अपराधियों को सजा दिलायें । उन्होंने निर्देश दिये कि पंजीबध्द प्रकरणों के गवाहों व पीड़ित व्यक्तियों/आश्रितों को यात्रा भत्ता, भरण-पोषण व मजदूरी का भुगतान करायें । उन्होंने कहा कि संभागीय कमिश्नर द्वारा गत दिनों वीसी में की गई समीक्षा में जिले की प्रगति संभाग में अच्छी है तथा जिले में इसी प्रकार बेहतर स्थिति बनाये रखें । उन्होंने थाना प्रभारी अजाक को निर्देश दिये कि पीड़ित हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में संबंधित एसडीएम से संपर्क कर जाति प्रमाण पत्र बनवायें और प्रकरण में हितग्राहियों को न्याय दिलायें । बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम ने अधिनियम के अंतर्गत विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के स्वीकृत 86 प्रकरणों में से 59 प्रकरणों में 78 लाख रूपये की राहत राशि हितग्राहियों को प्रदान की गई है तथा शेष हितग्राहियों को आवंटन प्राप्त होते ही राहत राशि प्रदान की जायेगी । बैठक में उप संचालक अभियोजन श्री हालदार ने अनुसूचित जाति व जनजाति के न्यायालय में लंबित प्रकरणों तथा थाना प्रभारी अजाक श्रीमती जैन द्वारा पंजीबध्द प्रकरणों के साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के लंबित प्रकरणों की जानकारी दी गई । बैठक में उप संचालक अभियोजन और थाना प्रभारी अजाक ने गवाहों व पीड़ित व्यक्तियों/आश्रितों को देय यात्रा भत्ता, भरण-पोषण व मजदूरी भुगतान की स्थिति से अवगत कराया


