भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के सहयोग से शरद नवरात्रि से चैत्र नवरात्रि के दौरान आगामी 31 मार्च 2023 तक मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक माह 4 श्रेणियों मेला वाइब्स-भारतीय मेलों के प्राकृतिक रंगों की अनूठी अनुभूति, चटोरी गली-श्रेष्ठ मेला व्यंजनों का उत्सव, मेला फेस-मेलों में सम्मिलित प्रसन्नचित मुखाकृति और मेले स्टॉल-श्रेष्ठ प्रादर्शो का प्रदर्शन, में छाया चित्रों को पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक श्रेणी में प्रतिमाह 3 शीर्ष विजेताओं को क्रमश: प्रथम, व्दितीय व तृतीय पुरूस्कार के रूप में 10 हजार रूपये, 7 हजार 5 सौ रूपये और 5 हजार रूपये जीतने का अवसर प्राप्त होगा । साथ ही प्रत्येक श्रेणी में ग्रेंड फिनाले के विजेताओं को एक लाख रूपये का प्रथम, 75 हजार रूपये का व्दितीय और 50 हजार रूपये का तृतीय पुरूस्कार जीतने का सुअवसर भी प्राप्त होगा । अभियान के विजेताओं को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल पर दर्शाया जायेगा और भविष्य में सभी चयनित चित्रों को ललित कला अकादमी नई दिल्ली की दीर्घाओं में प्रदर्शित भी किया जायेगा । प्रतियोगिता में विजेता के चयन के लिये ललित कला अकादमी नई दिल्ली नोडल एजेंसी रहेगी । जिले के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सभी शासकीय स्नातक/स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के प्राचार्य, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।


