राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में आगामी 24 व 25 जनवरी 2023 को "21वीं सदी की जीवन शैली : बदलते परिदृश्य में चुनौतियां, समस्याएं व समाधान” विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में आधुनिक स्वस्थ जीवनशैली, पर्यावरण, खेल व व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विभिन्न अकादमिक सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जायेगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अजरा एजाज के मार्गदर्शन में आयोजित इस गरिमामय संगोष्ठी में मंगलवार को शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वैज्ञानिक डॉ.विशाखा कुंभारे, आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक सह संचालक डॉ.विजय पराडकर के साथ ही नागपुर के डॉ.शक्ति शर्मा द्वारा बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया जायेगा।
महाविद्यालय की आयोजन समिति के सदस्य डॉ.दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में पर्वतारोही भावना डेहरिया, डॉ.अविनाश असनारे, डॉ.श्रध्दा शर्मा, डॉ.बलराम मेघानी और राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री मेघराज निनामा भी विशेष अतिथि के रूप में सदन को संबोधित करेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों डॉ.पम्मी चावला, डॉ.प्रशांत बेलवंशी, डॉ.विजय कलमधार व डॉ.सुरेश प्रसाद अहिरवार ने प्रतिभागियों से सहभागिता की अपील की है।


