म.प्र.भोज मुक्त विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय केन्द्र छिंदवाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.लक्ष्मीचंद ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से चयनित किये गये अध्ययन केन्द्र में प्रवेश की प्रतिलिपि जमा करने के उपरान्त ही प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण होगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि वे विद्यार्थी जो अन्य कारणों से प्रवेश से वंचित रह गये हैं, वे समय सीमा में अपना अध्यापन कार्य जारी रख सकें।
बैठक में सोलर ऊर्जा के ब्रांड एम्बेसेडर एवं आई.आई.टी.मुंबई के प्रोफेसर डॉ.चेतन सिंह सोलंकी द्वारा डिजाइन किये गये ऊर्जा संरक्षण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में एनर्जी स्वराज फाउंडेशन की सुश्री काजल चौधरी ने शिक्षार्थियों के पंजीकृत होने और सर्टिफिकेट प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की । बैठक में अध्ययन केन्द्र पी.जी.कॉलेज बालाघाट के डॉ.मरकाम, लालबर्रा के डॉ.खण्डायत, दमुआ की डॉ.रश्मि दास व तामिया के डॉ.ढाकरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि कुलपति डॉ.संजय तिवारी के निर्देश पर प्रत्येक अध्ययन केन्द्र को क्षेत्रीय केन्द्र की लॉगइन आईडी से विद्यार्थियों को इसमें पंजीकृत किया जाना है। क्षेत्रीय केन्द्र छिन्दवाड़ा के श्री विष्णुदत्त त्रिपाठी ने सभी अध्ययन केन्द्र के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे पंजीकृत छात्रों की सूचना क्षेत्रीय केन्द्र को आवश्यक रूप से उपलब्ध करायें । उन्होंने बैठक में सम्मिलित सभी केन्द्राध्यक्षों और समन्वयकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया ।

