प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशानुसार संकटमोचन सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में “बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना एवं मूल कर्तव्य” विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया, पैनल अधिवक्ता श्री शरद मालवीय, प्राचार्य श्री सुंदरलाल बघेले, शिक्षक श्री विजय कुमार साहू व विधि छात्र सहित विद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित थे ।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चौरसिया ने कहा कि हर व्यक्ति को संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिये गये है और साथ ही नागरिकों को उनके मूल कर्तव्य भी बताये गये हैं जिनका पालन हर नागरिक को करना चाहिये। मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं। आपने बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम तथा इंटरनेट प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानी के विषय में चाईल्ड हेल्पलाईन, विधिक सेवा हेल्पलाईन पर जानकारी दी गई। विधि छात्रा सुश्री गीतांजलि पटेल ने पॉक्सो अधिनियम के विषय में सामान्य जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री बघेले ने किया ।


