उप संचालक पशुपालन एंव डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा आज जिले के विकासखण्ड सौंसर की 3 गौ-शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान गौ-शालाओं में गौ-वंशों और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।
उप संचालक पशुपालन एंव डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि उनके द्वारा मोहगांव हवेली नगर की कामधेनु गौ-शाला और अनुसंधान केन्द्र में गौ-वंश की जानकारी ली और गौ-शाला संचालक को गौ-वंश के स्वास्थ्य, टीकाकरण व अन्य रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये । गौ-शाला में 169 गौ-वंश पाये गये । गौ-शाला के संचालक ने बताया कि इस वर्ष गोबर खाद विक्रय अनुबंध कर 2 लाख 85 हजार रुपये की आय अर्जित की जायेगी । उप संचालक पशुपालन एंव डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार द्वारा इसके बाद श्री बजरंग गौ-शाला सौसर में गौ-वंश की जानकारी ली गई और ठण्ड में पशुओं को बचाने व उनके लिये उचित पशु चारे की व्यवस्था करने के निर्देश गौ-शाला संचालक को दिये गये । इस गौ-शाला में 190 गौ-वंश पाये गये । उन्होंने अन्नपूर्णा गौ-शाला बोरगांव का भी निरीक्षण किया । इस गौ-शाला में 97 गौ-वंश पाये गये । इस अवसर पर गौ-शाला संचालक सहित नोडल अधिकारी डॉ.बबिता उइके व डॉ.कमल शंकर धुर्वे भी उपस्थित थे ।


