भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी 2023 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य में पहली बार सभी बीएलओ को पाबंद किया गया है कि वे आगामी 5 जनवरी को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर अपने मतदान केन्द्र की सूची का वाचन करें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया ने बताया कि वाचन के दौरान बीएलओ द्वारा नये नाम जोडे गये व्यक्तियों, निरसित व्यक्तियों और जिनके नाम संशोधित किये गये हैं, की जानकारी से सभी संबंधितों को अवगत कराया जायेगा । उन्होंने बताया कि जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये निर्देशित किया गया है।


