मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव में एक फरवरी, परासिया में 2 फरवरी, तामिया में 3 फरवरी, मोहखेड़ में 4 फरवरी, छिंदवाड़ा में 5 फरवरी, पांढुर्णा में 6 फरवरी, हर्रई में 7 फरवरी और अमरवाड़ा में 8 फरवरी को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है । उन्होंने सभी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपनी जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी स्व-सहायता समूहों, ग्राम संगठनों, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों के माध्यम से इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेले की तिथि के संबंध में सूचित करें । मेले के आयोजन में प्राथमिक रूप से ग्राम युवा पंजी में पंजीकृत युवाओं को अवसर दिया जाये और मेले में सम्मिलित होने वाले युवाओं की काउंसलिंग की जाये जिससे अधिक से अधिक युवक-युवतियां मेले में उपस्थित होकर लाभ ले सकें। सभी चयिनत युवाओं की विस्तृत जानकारी जैसे पता व मोबाइल नंबर, नियोक्ता संस्था का नाम आदि की जानकारी संधारित करें ताकि इनके संपर्क में रहकर निरंतर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित कर रिटेशन सपोर्ट आदि की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार कर निर्धारित तिथि को अपने विकासखण्ड में अधिक से अधिक युवक-युवतियों के चयन के बाद उनका नियोजन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने वाले इच्छुक आवेदकों के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं से 12वीं व आई.टी.आई.उत्तीर्ण होना चाहिये । आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष हो तथा मेले में आधार कार्ड, पेन कार्ड, अंक सूची आदि दस्तावेजों की छायाप्रतियां और पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि मेले में महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की विभिन्न कंपनियां सहभागिता करेंगी ।
जिले के 8 विकासखंडों में एक से 8 फरवरी तक विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन
January 31, 2023
0
कलेक्टर श्रीमती पटले के मार्गदर्शन में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से म.प्र.डे ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से जिले के 8 विकासखंडों में एक से 8 फरवरी तक प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है । संबंधित क्षेत्र के आवेदक इन रोजगार मेलों का लाभ ले सकते हैं ।
Tags


