म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती शीतला पटले ने जिले की त्रि-स्तरीय पंचायतों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने और सतत पुनरीक्षण करने के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) की नियुक्ति की गई है। साथ ही अपर कलेक्टर छिंदवाड़ा को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विनिर्दिष्ट छिंदवाड़ा जिले अर्थात सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों के लिये अपील प्राधिकारी तथा संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (पंचायत) को निर्देश दिये हैं कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (पंचायत) के पर्यवेक्षण, निर्देशन व नियंत्रण के अध्याधीन रहते हुये म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार संबंधित सभी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्य समयावधि में संपादित कराया जाना सुनिश्चित करें ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती पटले ने बताया कि जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और तहसीलदार छिन्दवाड़ा श्री अजय भूषण शुक्ला को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड मोहखेड़ में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री श्रेयांश कुमट को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और प्रभारी तहसीलदार मोहखेड़ सुश्री मीना दशरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड परासिया में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया श्री मनोज प्रजापति को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और तहसीलदार परासिया श्री महेश अग्रवाल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड जुन्नारदेव में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव श्री मधुवंतराव धुर्वे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और तहसीलदार जुन्नारदेव सुश्री रेखा देशमुख को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड तामिया में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव श्री मधुवंतराव धुर्वे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और प्रभारी तहसीलदार तामिया श्री प्रजीत बंसोड़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड चौरई में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री ओ.पी.सनोडिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और प्रभारी तहसीलदार चौरई श्री कुणाल राउत को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड अमरवाड़ा में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा श्री मनोज प्रजापति को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और तहसीलदार अमरवाड़ा श्रीमती छवि पंत को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड हर्रई में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा श्री मनोज प्रजापति को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और प्रभारी तहसीलदार हर्रई श्री रत्नेश ठवरे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड सौंसर में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री श्रेयांश कुमट को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और तहसीलदार सौंसर श्री मनोज चौरसिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत), विकासखंड पांढुर्णां में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा श्री आर.आर.पांडे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और प्रभारी तहसीलदार पांढुर्णा श्री वीरबहादुरसिंह धुर्वे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और विकासखंड बिछुआ में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री ओ.पी.सनोडिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) और प्रभारी तहसीलदार बिछुआ श्री दिनेश उईके को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किया गया है ।


